NCERT Recruitment 2024 Apply Online: 123 पदों के लिए एनसीईआरटी में निकली बंपर भर्ती

5/5 - (2 votes)

NCERT Recruitment 2024 Apply Online: National Council of Educational Research and Training (NCERT) Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट (ncert.nic.in) पर जारी कर दी हैं। टोटल 123 रिक्त पड़ों के लिए आवेदन करने की Last Date 16 अगस्त 2024 तय की गई हैं।

Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए NCERT में नौकरी करने का सुनहरा अवसर आ गया हैं। NCERT ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए NCERT Recruitment Notification 2024 का जारी कर दी है। यह Notification PDF को आप आर्टिकल के अंत में Quick Links से डायरेक्ट डाउनलोड कर पाओगे।

NCERT Recruitment 2024: Overview 

Organization National Council of Educational Research and Training (NCERT)
Post Name Associate Professor, Assistant Professor, Professor, and Assistant Librarian
Vacancy 123
Advt. No.174/2024
Application Mode Online
Apply Online Date 27 July 2024
Last Date16 August 2024
Exam Level National Level
Selection Process Interview
Article Name NCERT Recruitment 2024 Apply Online
NCERT Recruitment 2024 Apply Online

NCERT Assistant Professor Salary 

WhatsApp Group Join Now

प्रोफेसर पद चुने गए कैंडिडेट्स को 1,44,200 रुपए की सैलरी मिलेगी। एसोसिएट पद पर चुने गए कैंडिडेट्स की सैलरी 1,31,400 रुपए मिलेगी। असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रियन की सैलरी 57,700 रुपए मिलेगी।

Also read: IBPS PO 2024 Vacancy: 4,455 रिक्त पदों पर आवेदन शुरू, जाने डिटेल्स

NCERT Professor Application Fees Details in Hindi 

NCERT Professor Recruitment 2024 के भर्ती में एप्लीकेशन फीस के तौर पर अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 1000 रुपए जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

NCERT Vacancy 2024

इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम से NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले विभिन्न पदों के लिए पात्रता की जांच जरूर कर लीजिए

पद का नामपदों की संख्या
प्रोफेसर33
असिस्टेंट प्रोफेसर32
एसोसिएट प्रोफेसर58
कुल पद123

How to Apply NCERT Professor Recruitment Online Kaise Kare 

निम्नलिखित में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले National Council of Educational Research and Training के ऑफिशियल वेबसाइट (ncert.nic.in) पर जाना होगा।
  2. अब आपको होमपेज पर Vacancy ऑप्शन ढूंढना हैं।
  3. उसके बाद आप Apply Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद नया अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा।
  5. उसके बाद पर्सनल डिटेल्स को सही सही भरें
  6. अब आप रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर के खाता बना लें।
  7. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करें।
  8. लॉगिन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सही सही भरें। सुनिश्चित कर ले की आपके द्वारा भरे गए फॉर्म सही हैं।
  9. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  10. अंत में आवेदन जमा करने के बाद प्रिंट आउट निकल ले या डाउनलोड कर ले।
NCERT Notification 2024 PDFNotification
NCERT Recruitment 2024 FormApply Online
NCERT Official WebsiteNCERT
Official WhatsApp ChannelFollow
Official Telegram ChannelJoin

NCERT Professor Job को अप्लाई करने का अंतिम तिथि क्या है?

16 अगस्त 2024

NCERT Recruitment 2024 में कितने पदों पर भर्ती होगी?

123 रिक्त पदों पर वेकेंसी निकली है।

NCERT Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक क्या है?

https://ncertrec.samarth.edu.in/

Leave a Comment