Bihar Land Survey 2024: बिहार के नागरिकों को बता दे की जमीन के सर्वे में बिहार सरकार आपसे जमीन हड़प नही रही है, बल्कि इस जमीन सर्वे के तहत आपको सरकार जमीन का मालिकाना हक देगी। आम जनता जानना चाहते है की Jamin Survey करवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। बिहार जमीन सर्वे के लिए जरूरी कागजात कैसे जमा कर सकते है? इस आर्टिकल में Bihar Land Survey 2024 से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
बिहार के हंबल चिप मिनिस्टर श्री नीतीश कुमार जी ने बढ़ रहे जमीनी विवाद और हो रहे अपराधो को देखते हुए जमीन सर्वे करने का एक बड़ा कदम उठाया हैं। इस जमीन सर्वे के तहत स्टेट गवर्नमेंट राज्य के 45,000 से भी अधिक गांवों ने Land Survey मतलब भूमि सर्वेक्षण (Bihar Jamin Survey) 20 अगस्त 2024 से Bihar Land Survey शुरू हो चुका हैं। इस जमीन सर्वे को लेकर नागरिकों के मन में इससे जुड़ी कई तरह के सवाल है, ज्यादा जमीन रखने वाले इस सर्वे से डर रहे है, कहीं सरकार जमीन छीन न लें।
Chapters
Bihar Land Survey 2024 Documents Required in Hindi (ये दस्तावेज लगेंगे बिहार जमीन सर्वे में)
अगर आप बिहार के नागरिक है तो जाहिर सी बात है की आप Bihar Jamin Survey करवाना चाहते है, इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। यह दस्तावेज को इस लिए जमा कराना है की जमीन आपके नाम पर है या आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर थी।
Bihar Land Survey 2024 Owner Documents Required in Hindi
Bihar Jamin Survey के लिए जरूरी है की अगर जमीन आपके नाम पर है तो सिर्फ अपने नाम के डॉक्यूमेंट्स देने होंगे, परंतु जमीन आपके नाम पर न होके, आपके दादा – दादी, माता पिता या परिवार के अन्य किसी सदस्य के नाम पर थी और वे अब इस दुनिया में नही है तो आपको उनके नाम के साथ साथ अपने नाम के भी डॉक्यूमेंट्स जमा कराना होगा।
Latest Job: RRB Technician Vacancy Increase 2024 in Hindi
Bihar Land Survey 2024 Mritak Vyakti Documents
यदि जमीन आपके दादा दादी, माता पिता या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर थी और वे अब नही रहे तो आपको उन के मृत्यु के सबूत देना होगा। सबूत के तौर पर मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। इस के अलावा उनकी जमीन के पुराने रिकॉर्ड (जमाबंदी, मालगुजारी रसीद) भी देने होंगे, ध्यान रहे इन रिकॉर्ड में जमीन की संख्या और वर्ष के डिटेल्स भी रहना चाहिए, यदि आपके पास खतियान के कॉपी है तो वो भी जमा कराएं।
Bihar Jamin Survey 2024 Buying and Selling Papers
यदि आपने जमीन खरीदी है तो आप जमीन खरीदने के कागजात भी दीजिए। अगर जमीन से जड़ी कभी कोई विवाद हुआ है और कोर्ट ने कोई आदेश दिया है तो वह आदेश की कॉपी भी देनी होगी। आपको एक डॉक्यूमेंट्स देना होगा जिसमे से यह साबित हो की आप उस जमीन के मालिक है। आपको अपना आधार कार्ड भी देना होगा।
Note: आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। यदि जरूरत पड़े तो ओरिजनल कागजात भी दिखाने के लिए तैयार रहें। जमीन सर्वे के लिए तुरंत सभी कागजात को तैयार कर के जमा कर दीजिए।
How to Apply Bihar Land Survey 2024 Online
निम्नलिखित में दिए गए आसान चरणो का अनुसरण कर के Bihar Land Survey 2024 Online Apply और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं;-
- बिहार के ग्रामीणों को सबसे पहले Bihar Sarkar की राजस्व तथा भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट (https://dlrs.bihar.gov.in/Lsection) पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको Jamin Survey Application Form मिलेगा, इस आवेदन पत्र में आपको अपनी और अपनी जमीन की सारी जरूरी डिटेल्स भरने हैं।
- इसके बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जमा करना है, जैसे; आधार कार्ड, जमाबंदी आदि।
- सभी जरूरी डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड करने के बाद Application सबमिट करना होगा।
- इसके अलावा और भी आसानी से आवेदन करने के लिए Bihar Survey Tracker Mobile App को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Latest Job: CISF Constable Fireman Recruitment 2024 in Hindi: टोटल 1130 रिक्तियां भरी जायेगी
How to Apply Bihar Land Survey 2024 Offline
- बिहार के सभी जिले में जमीन सर्वे के लिए शिविर लगते रहते हैं, आपको इन शिविरों में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
- वहां पर आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा, इस आवेदन पत्र में आपको अपनी और अपनी जमीन से जुड़ी सारी डिटेल्स भरनी हैं।
- उल्लेखित सारे डॉक्यूमेंट को भी जमा करना होगा।
- ऑफलाइन आवेदन करते समय आपको दो महत्वपूर्ण फॉर्म भरने पड़ेंगे।
जमीन का डिटेल्स फॉर्म:- इसमें आपको अपनी जमीन के बारे में जैसे;- जमीन के पता, क्षेत्रफल, खसरा नंबर आदि भरना होगा।
Self Declaration Form:- इस फॉर्म के तहत आपको यह बताने होंगे की आपके द्वारा दी गई सारे डिटेल्स सही है।
इसके बाद आपको इस कागजातो को अपने क्षेत्र के संबंधित ऑफिस में जमा कराना होगा। अगर आपको फॉर्म जमा करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप अपने क्षेत्र के राजस्व ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं।
Bihar Land Survey 2024 के तहत सभी गांवों में बताने के लिए एक एक बैठक हो रही है। इस बैठक के तहत आपके गांव के मुखिया और राजस्व कर्मचारी द्वारा बताया जाएगा कि Bihar Jamin Survey क्यों किया जा रहा है? Bihar Jamin Survey में क्या क्या होगा? बिहार जमीन सर्वे के लिए क्या क्या करना होगा? बिहार जमीन सर्वे से क्या क्या फायदा मिलेगा? …आदि।
इस बैठक में आपको बिहार जमीन सर्वे से संबंधित सही जानकारी दी जाएगी। अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो उसका समाधान किया जायेगा और उचित सलाह दी जाएगी। इस बैठक में अपने साथ डॉक्यूमेंट्स के लेकर जाइए और कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो उसे पूछिए। Sarkari Naukri से संबंधित जानकारी सबसे पहले जानना चाहते है तो India Job Govt के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर के जाइए।
Khan Sir
Educational Content Writer at Target Naukari
Khan Sir is a dedicated educational content writer at Target Naukari, specializing in comprehensive coverage of job alerts, Sarkari results, vacancies, recruitment updates, and admit card notifications. With a keen eye for detail and a commitment to providing accurate and timely information, Khan Sir helps readers stay informed about the latest opportunities and developments in the job market. Connect with Khan Sir for insightful articles that guide you through every step of your career journey.