IBPS PO 2024 Vacancy: 4,455 रिक्त पदों पर आवेदन शुरू, जाने डिटेल्स

5/5 - (1 vote)

IBPS PO 2024 Vacancy:The Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने 2024 और 2026 की खाली पदों के लिए 4,455 Probationary Officer/ Management Trainee (CRP PO/MT-XIV) की भर्ती के लिए Latest Notification जारी की हैं। IBPS PO Vacancy 2024 के लिए 1 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक की आवेदन स्वीकार हैं। आर्टिकल के अंत में Quick Link प्रोवाइड किया गया है, जिसके मदद से आप नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर पाएंगे।

Eligible Candidates IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट (ibps.in)  पर जाकर IBPS PO Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से कर सकते हैं। 

IBPS PO Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameProbationary Officer/ Management Trainee (PO/MT)
Advt. No.CRP PO/MT-XIV
Total Vacancies4455
Notification Date1 August 2024
CategoryIBPS PO Notification 2024 PDF
Official Websiteibps. in

IBPS PO Vacancy 2024 Date 

WhatsApp Group Join Now

IBPS PO Notification 2024 वाला 29 जुलाई 2024 को रिलीज हो चुकी है। IBPS PO 2024 Application Date की बात करे तो 1 अगस्त – 21 अगस्त 2024 तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। IBPS PO Prelims 2024 Exam Date की बात करे तो 19 और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। IBPS PO Mains Exam Date 2024 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी और जनवरी/फरवरी 2025 को IBPS PO 2024 Interview Date हो सकते हैं।

Also read: Bihar Police Constable Admit Card Kab Aaega

IBPS PO 2024 Application Fees Details in Hindi 

IBPS PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपए देने होंगे और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 175 रुपए देने होंगे। आवेदन शुल्क को ऑनलाइन मोड से पेमेंट कर सकते हैं।

IBPS PO 2024 Age Limit, Vacancy 

IBPS PO 2024 की आयु सीमा की बात करे तो 20-30 वर्ष होने चाहिए, जिसकी कैलकुलेशन 1 अगस्त 2024 हैं। IBPS PO/MT CRP-XIV नोटिफिकेशन को माध्यम से टोटल 4,455 रिक्त पदों के लिए प्रचार की गई हैं। कैटेगरीज वाइज और बैंक वाइज वेकेंसीज देखने के लिए नीचे दी गई फोटो को देखें;- 

IBPS PO 2024 Vacancy
IBPS PO 2024 Vacancy
Post NameVacancyQualification (on 21.8.2024)
PO/ MT4455Graduation in any discipline

IBPS PO 2024 Selection Process in Hindi 

IBPS PO 2024 Recruitment के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो कैंडिडेट को प्रीलिम्स रिटेन एग्जाम, मैंस रिटेन एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल किया गया है।

  1. Prelims Written Exam
  2. Mains Written Exam 
  3. Interview 
  4. Documents Verification (DV)
  5. Medical Examination

How to Apply IBPS PO Exam 2024 

निम्नलिखित दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार IBPS PO Vacancy 2024 के लिए 2 मिनट में आवेदन कर सकते हैं;- 

  1. उम्मीदवार को IBPS PO Official Website (IBPS.in) पर जाना होगा।
  2. उसके बाद होमपेज पर CRP PO/MTs लिंक पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
  3. उसके बाद आपको IBPS PO/MT CRP-XIV Recruitment 2024 Notification PDF और Apply Online Link मिलेगा।
  4. Apply Online लिंक पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें
  5. उसके बाद IBPS PO Application Form को विधिवत भरें।
  6. उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ, सिग्नेचर को अपलोड करे और एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  7. उसके बाद IBPS PO Online Form 2024 को सबमिट करें।
IBPS PO Notification 2024 PDFNotification
IBPS PO 2024 Online FormApply Online
IBPS Official WebsiteIBPS
Official WhatsApp Channel Follow
Official Telegram Channel Join

IBPS PO के लिए क्या योग्यता चाहिए?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

Leave a Comment