IOCL Recruitment 2024 in Hindi: Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर IOCL के तरफ से तकनीकी पदो के लिए 476 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली हैं। IOCL के सहायक जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल अटेंडेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट सहित कई विभिन्न पदो के लिए IOCl Recruitment 2024 Last Date 21 अगस्त तक होगी। 21 अगस्त 2024 के शाम 5 बजे तक आवेदन विंडो खुली रहेगी।
Indian Oil Corporation Limited (IOCL) Recruitment 2024: आईओसीएल द्वारा जल्द ही जूनियर इंजीनियर असिटैंट, टेक्निकल अटेंडेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट और विभिन्न पदो पर हो रही आवेदन को 21 अगस्त 2024 शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL Official Website (IOCl.com) पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। IOCL Recruitment 2024 Exam Date सितंबर में आयोजित की जाएगी। IOCL Recruitment 2024 E Admit Card Release Date 10 सितंबर को लिंक एक्टिव होगी। वहीं IOCL Result Date 2024 में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक जारी होंगे।
Chapters
IOCL Recruitment 2024 in Hindi: Overview
Recruitment Organization | Indian Oil Corporation Limited (IOCL) |
Post Name | जूनियर इंजीनियरिंग असिटेंट |
Total Vacanices | 476 |
Official Website | iocl.com |
Last Date | 21 August 2024 |
Latest Job: Nainital Bank PO Recruitment 2024 | Hindi
IOCL Recruitment 2024 Post Details in Hindi
IOCL में विभिन्न पदो पर हो रही भर्तियां कुछ इस प्रकार है:-
- आईओसीएल जूनियर इंजीनियरिंग असिटेंट-IV के लिए 379 पदो पर भर्तियां होनी हैं।
- आईआईसीएल इंजीनियरिंग सहायक पदो के लिए 38 Vacancy निकली है।
- आईओसीएल तकनीकी परिचर के लिए 29 रिक्तियां है।
- आईओसीएल जूनियर क्वालिटी कंट्रोल के लिए 21 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
IOCL Recruitment 2024 Application Fees Details in Hindi
IOCL Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी और एक्स सर्विसमैन को आईओसीएल में आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
IOCL Recruitment 2024 Eligibility Criteria
IOCL में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा रिलेटिव इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में आईटीआई या डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए। IOCL Recruitment 2024 Age Limit सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। बसरते दूसरे वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के मुताबिक छूट मिलती हैं। OBC उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/एसटी वर्ग के एक लिए पांच साल तक की आयु सीमा में छूट दी गई हैं।
Indian Air Force Group C Recruitment 2024: कूल 182 Vacancy
IOCL Recruitment 2024 Selection Process in Hindi
IOCl के तकनीकी पदो पर चयन होने के लिए उम्मीदवारों को इन चरणो से गुजरना होगा;-
- Computer Based Test (CBT)
- Skill/Physical Test (SPPT)
CBT में एक वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय पेपर होगा, इस पेपर में 100 प्रश्न होंगे जो एक एक नंबर के होंगे। यह एग्जाम सिर्फ हिंदी या इंग्लिश मीडियम में दी जाएगी। वहीं गलत उत्तर देने पर कोई कटौती नहीं होगी। SPPT में अहर्ता प्राप्त करने के लिए CBT में न्यूनतम 40 अंक की आवश्यकता है।
How to Apply IOCL 2024 Recruitment
- उम्मीदवारों सबसे पहले IOCL Official Website पर जाना होगा।
- होमपेज पर आने के बाद Whats New वाले सेक्शन में रिफाइनरीज और पाइपलाइन प्रभाग में गैर कार्यकारी कार्मिक की आवश्यकता 2024 वाले लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद New Registration वाले लिंक पर क्लिक कर के पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद आवेदन पत्र को भरें।
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर के आवेदन पत्र को सबमिट करें।
Quick Links
Notification 2024 PDF | Notification PDF Download |
Official Website | IOCL.com |
Official WhatsApp Channel | Follow |
Official Telegram Channel | Join |
Latest Job: CISF Constable Fireman Recruitment 2024 in Hindi: टोटल 1130 रिक्तियां भरी जायेगी
आईओसीएल के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
21 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक
Khan Sir
Educational Content Writer at Target Naukari
Khan Sir is a dedicated educational content writer at Target Naukari, specializing in comprehensive coverage of job alerts, Sarkari results, vacancies, recruitment updates, and admit card notifications. With a keen eye for detail and a commitment to providing accurate and timely information, Khan Sir helps readers stay informed about the latest opportunities and developments in the job market. Connect with Khan Sir for insightful articles that guide you through every step of your career journey.