ITBP Tradesman Recruitment 2024: Indo-Tibetan Border Force (ITBP) में Paramedical (Constable) की Vacancy की Notification 10 जुलाई 2024 को रिलीज कर दी गई है। ITBP Paramedical Staff Recruitment 2024 Last Date 18 अगस्त तक इच्छुक और एलिजिबल उम्मीदवार Application Form को ITBP Official Website पर एक्टिव रहेगा।
Sarkari Naukri की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर ITBP ने 51 रिक्तियां पर वेकेंसी निकाल कर दी है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की इस रिक्रूटमेंट के लिए Application Form 20 जुलाई 2024 से एक्टिव हैं। उम्मीदवार ITBP के आधिकारिक वेबसाइट (recruitment.itbpolice.nic.in) पर जाकर Online Apply करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है। सिर्फ उन उम्मीदवारों के Application Form Approve किया जाएगा जिन्होंने सभी Details और Documents सही सही दिए हैं। इस आर्टिकल के अंत में Quick Links है जिसके जरिए आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
ITBP Tradesman Recruitment 2024: Overview
Post Name | Paramedical (Constable) |
Organization | Indo-Tibetan Border Force (ITBP) |
Vacancies | Total: 51; Constable (Tailor): 18 & Constable (Cobbler): 33 |
Eligibility Criteria | Educational Qualification: Passed 10th Class exam from a recognized board and ITI certification in Tailor or Cobbler tradeAge Limit: 18 to 23 years. |
Application Fee | ₹100 for General, OBC, EWS malesExempted for SC, ST, Female candidates |
Apply Date | July 20 to August 18, 2024 |
Apply Link | Check Here |
Notification PDF | Check Here |
Official Website | https://recruitment.itbpolice.nic.in/ |
Chapters
ITBP Tradesman Recruitment Notification PDF Download
Indo-Tibetan Border Force ने 10 जुलाई 2024 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Paramedical (Constable) की Vacancy के लिए Official Notification रिलीज की हैं। जो कैंडिडेट इस पोस्ट पर नियुक्त होने के लिए इच्छा रखते है वो ऑफिशियल वेबसाइट से या यहां दिए गए Notification PDF Download Link पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है और अपनी Eligibility Verify कर सकते है और दूसरे जरूरी डिटेल्स की रिव्यू कर सकते हैं।
Latest Job: Railway NTPC Vacancy 2024 in Hindi: 10,884 रिक्त पदों के Notification जारी Download, Apply Online Date
ITBP Paramedical (Constable) Post Details in Hindi
Paramedical Staff (Constable) के रिक्त पद के लिए रिक्तियों की संख्या ITBP द्वारा ऑफिशियली रिलीज कर दी गई हैं। ITBP Recruitment 2024 में टोटल 51 रिक्त पदों पर भर्तियां होगी, जिनमे से 18 पद Constable (दर्जी) के लिए रिजर्व है और 33 पदों पर कांस्टेबल (मोची) की भर्तियां होनी हैं। निम्नलिखित में पोस्ट वाइज और रिजर्वेशन दिए गए है;-
ITBP Recruitment 2024 Age Limit in Hindi (Eligibility Criteria)
Educational Qualification और Age Limit के संदर्भ में Indo-Tibetan Border Force (ITBP) में Paramedical (Constable) Vacancy के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित में दिए हुए है;-
- Educational Qualification की बात करे तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास की एग्जाम पास होना चाहिए और दर्जी या मोची में ITI Certificate होना चाहिए।
- Age Limit की बात करे तो उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, Upper Age Relaxation में क्रमश: 3 और 5 वर्ष की छूट होगी।
ITBP Constable Recruitment 2024 Application Fees Details in Hindi
Indo-Tibetan Border Force में Paramedical (Constable) Vacancy के लिए Application Fees जनरल, अदर बैकवर्ड क्लास(OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी के पुरुषो के लिए 100 रुपए एप्लीकेशन शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित महिला कैंडिडेट्स और पुरुष कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन शुल्क नहीं देना होगा।
Latest Job: JSSC Recruitment 2024 in Hindi: शुरू हो गया झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन, 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर
ITBP Vacancy 2024 Selection Process Hindi me bataiye
Indo-Tibetan Border Force में Paramedical (Constable) के नियुक्ति के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में चार स्टेप्स होते है, जैसे; PST & PET, Document Verification, Written Exam और Medical Examination
Physical Standard Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET);-
- उम्मीदवारों को ITBP द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार Physical Measurement से गुजरना होगा।
- PET में शारीरिक फिटनेस का आकलन करने के लिए Running, Long Jump, High Jump इत्यादि जैसी कार्य शामिल किए जाते हैं।
Documents Verification;-
- Eligibility सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स जैसे; Educational Certificate, Age Proof, Caste Certificate (अगर लागू हो), ITI Certificate आदि का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
Written Examination;-
- उम्मीदवारों के नॉलेज और एप्टीट्यूड का आकलन करने के लिए एक रिटेन एग्जाम आयोजित की जाएगी
- एग्जाम में संभवत: General Knowledge, Mathematics, English, Hindi और व्यापार से संबंधित सब्जेक्ट (दर्जी या मोची) शामिल होंगे
Medical Examination;-
- जो उम्मीदवार रिटेन एग्जाम से उत्तीर्ण हुए है उन्हें एक सम्पूर्ण Medical Examination से गुजरना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए वे पद से संबंधित कर्तव्यों के लिए Medically Fit है।
How to Apply ITBP Tradesman Recruitment 2024
निम्नलिखित चरणो को फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से ITBP Paramedical 2024 के लिए Online Apply कर सकते हैं;-
- उम्मीदवार को Indo-Tibetan Border Force (ITBP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक Quick Links टेबल में दिए गए हैं
- Homepage पर जाने के बाद Recruitment of Paramedical Staff 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद Apply Online वाले ऑप्शन को ढूंढे और उसपर क्लिक कर के Application Form तक पहुंचे।
- उसमे बाद आपको डिटेल्स, फोटोग्राफ और सिग्नेचर सहित डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा।
- उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट मोड चुनने के बाद Application Fees को जमा करना होगा।
- अंत में, सभी डिटेल्स को रिव्यू करने के बाद सबमिट कर दें।
Latest Job: RRC WCR Recruitment 2024 Apply Online: 10वीं पास के लिए, 3317 Apprentice रिक्त पदों पर, आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2024
Quick Links
ITBP Notification 2024 PDF | Notification PDF |
ITBP Official Website | ITBP |
ITBP Application Form Link | Application |
Official WhatsApp Channel | Follow |
Official Telegram Channel | Join |
ITBP का Full Form क्या होता है?
Indo-Tibetan Border Force
ITBP Constable के लिए आवेदन शुल्क कितने है?
100 रूपये
ITBP Recruitment 2024 Paramedical Last Date?
18 अगस्त 2024
आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए कितने पदों पर नियुक्ति की जायेगी?
टोटल 51 रिक्त पदों पर
Khan Sir
Educational Content Writer at Target Naukari
Khan Sir is a dedicated educational content writer at Target Naukari, specializing in comprehensive coverage of job alerts, Sarkari results, vacancies, recruitment updates, and admit card notifications. With a keen eye for detail and a commitment to providing accurate and timely information, Khan Sir helps readers stay informed about the latest opportunities and developments in the job market. Connect with Khan Sir for insightful articles that guide you through every step of your career journey.