Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024: झारखंड सचिवालय में निकली बंपर बहाली, 6 सितंबर से Online Apply किए जायेंगे

5/5 - (2 votes)

Jharkhand Sachivalaya Recruitment 2024: झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आए हैं। झारखंड सचिवालय में बंपर भर्ती 6 सितंबर 2024 से भरे जाएंगे। Jharkhand सचिवालय Exam का आयोजन Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के द्वारा की जायेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट पास होना जरूरी है और साथ में संबंधित Skill Eligibility भी होना आवश्यक हैं।

Jharkhand Sachivalaya Jobs 2024: Jharkhand Sachivalaya Stenographer Service के तहत टोटल 455 रिक्त Stenographer पदों की बहाली की जायेगी। 455 पदो ने से 454 पद नियमित और एक पद बैकलाग के लिए शामिल किया गाया है। इन रिक्त Stenographer पदो पर भर्ती के लिए Jharkhand Stenographer Vacancy Competitive Exam 2024 का आयोजन Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) द्वारा किया जायेगा।

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024: Overview

Recruitment OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameStenographer
Total Vacanices455
Notification Date14 August 2024
Official Websitehttps://jssc.nic.in/
Jharkhand Sachivalaya Stenographer 2024 Online Apply Date6 September 2024
Jharkhand Sachivalaya Recruitment 2024 Last Date5 October 2024
WhatsApp Group Join Now

UP Police Constable Recruitment 2024 Notification: 60244 रिक्त पद, यूपी पुलिस कांस्टेबल बहाली परीक्षा सिटी स्लिप कब आयेगी?

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 Important Date

Event (घटना)Date (तारीख)
Online Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि)6 सितंबर 2024
Last Date to Apply (आवेदन की अंतिम तिथि)5 अक्टूबर 2024
Correction Window (संशोधन की तिथि)7 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक
Required Qualification (आवश्यक योग्यता)ग्रेजुएट में उत्तीर्ण और संबंधित Skill Eligibility

Latest Job: RRC NR Apprentice Recruitment 2024: Railway में 10वीं उत्तीर्ण के लिए New Vacancy, 4096 पदो पर बिना Exam नियुक्ति

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 Online Application Date 6 सितंबर 2024 से आवेदन के लिंक एक्टिव कर दिए जायेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 Last Date 5 अक्टूबर 2024 तक ही आवेदन कर पाएंगे। हालांकि आयोग ने किए जाने वाले Online Apply में किसी भी तरह के संशोधन 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक ही होगा। Jharkhand Sachivalaya Exam में शामिल होने के लिए संबंधित Skill Eligibility के साथ साथ ग्रेजुएट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 Selection Process in Hindi 

Jharkhand Sachivalaya Stenographer एग्जाम दो चरणो मे आयोजित की जाएगी, पहला में चरण में Skill Test Exam होगी और दूसरे चरण में Written Exam होगी, जिसे कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) या OMR Sheet पर आधारित परीक्षा होगी।

Latest Job: ITBP Constable Vacancy 2024: ITBP Group C पदों पर 819 रिक्तियां की Notification PDF जारी, यहां देखे डिटेल्स

JSSC Sachivalaya Recruitment 2024 Post Details 

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 Post की बात करे तो 182 रिक्त पदों पर अनारक्षित कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए हैं। एसटी कैटेगरी के लिए 118 पोस्ट, एससी कैटेगरी के लिए 45 पोस्ट, ओबीसी के लिए 37 पोस्ट, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 पोस्ट और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए 45 पोस्ट हैं।

Category (कैटेगरी)Number of Posts (रिक्त पदों की संख्या)
Unreserved (अनारक्षित)182
Scheduled Tribes (एसटी)118
Scheduled Castes (एससी)45
Other Backward Classes (ओबीसी)37
Backward Classes (पिछड़ा वर्ग)27
Economically Weaker Section (EWS)45

Bihar New Scheme: Bihar Udyami Yojana 2 Lakh Wala Online Apply Link | उद्यमी योजना के आवेदन की तिथि बढ़ी | 2024

Jharkhand Sachivalaya Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Jharkhand Sachivalaya Official Websitehttps://jssc.nic.in/
Jharkhand Sachivalaya 2024 LinkActivated on 16 August 2024
Official WhatsApp ChannelFollow
Official Telegram ChannelJoin

FAQs

Jharkhand Sachivalaya के लिए कितने रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है?

455 रिक्त पदों पर

Jharkhand Sachivalaya के लिए आवेदन कब से शुरू होगी?

6 सितंबर 2024

Jharkhand Sachivalaya में आवेदन कब तक होगी?

5 अक्टूबर 2024 तक झारखंड सचिवालय के लिए आवेदन होगी।

झारखंड सचिवालय जॉब के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उम्मीदवारों को ग्रेजुएट में उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधती स्किल योग्यता होनी चाहिए।

Leave a Comment